Last modified on 4 जुलाई 2017, at 10:30

चलो कविता / रंजना जायसवाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:30, 4 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरी कविता की किताब
छपकर
बिकेगी महंगे दामों
किन हाथों में पहुंचेगी?
नहीं बिकी तो
चुक जाएगी उसकी जरूरत?
इसलिए कविता
चलो,चौराहे पर
जहां दिनभर बिकने की आस में
खड़े होते हैं
गाँव से आए नौजवान
सवारियों की तलाश में
रिक्शे वाले
ठेले लगाए खड़े होते हैं
गरीब
जिनकी झुग्गियाँ
शहर की सुंदरता के लिए
उजाड़ दी जाती हैं
चलो कविता
तुम्हारी जगह
उन्हीं लोगों के बीच है