Last modified on 26 अगस्त 2017, at 13:56

यूटोपिया / स्वाति मेलकानी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:56, 26 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दो आँखें देखेंगी मुझे डूबकर
चाहे मैं कितनी भी
कुरूप क्यों न हो जाऊँ।
डगमगाने पर
थाम लेंगे दो हाथ
और
मेरी कांपती देह को सहारा देंगे।
विरोधी भीड़ के बीच
दो पैर मेरे साथ चलेंगे।
मेरे फूट-फूट कर रोने को
दो कंधे
हमेशा आगे आएँगे।
मुझे समझने के लिए
कोई मस्तिष्क
पीछे हटकर
हृदय को आगे कर देगा।
और
उस हृदय में समाकर
मैं सुलझ जाऊँगी।
हाँ!
तुम हमेशा
मुझे प्रेम करोगे
इसी तरह
जैसे आज करते हो।