Last modified on 10 अक्टूबर 2017, at 11:15

इतनी कड़वी, कि पी नहीं जाती / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:15, 10 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इतनी कड़वी, कि पी नहीं जाती
और तौबा भी की नहीं जाती,

साँस लेना भी जुर्म है गोया
ज़िंदगी है, कि जी नहीं जाती,

एक ठहरा हुआ सफ़र हूँ मैं
इक सड़क जो कहीं नहीं जाती,

रात भर दिल मेरा जलाती है
चाँदनी अपने घर नहीं जाती,

कोई तसवीर नहीं, तू भी नहीं
बस तेरी याद है, नहीं जाती।