Last modified on 15 अक्टूबर 2017, at 17:54

रिहाई / शशि काण्डपाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:54, 15 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि काण्डपाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सूनी सी डगर,
ना आये कोई लौट कर
आँखे तकती हों रास्ता
और वो बैरी सा
बिखरा दे अहसास
तो क्या कह कर खुद को बहलाना...
बस..जाओ तुम्हें रिहा किया...

जब रेशम सी डोर,
उलझ उलझ गई,
समय की रफ़्तार,
थम सी गई..
जब इन्तजार दिनों का, सालो में,
जवाब, कटीले सवालों में
दिन,शाम, रातें चुक गई
लेकिन तुम्हे न मिला वक़्त
वादों को दोहराने का
तो जाओ तुम्हे रिहा किया...

साहिल पर लिखे नाम
वो संजोयी तानें,
वो तारों भरी रातें भी ..
काश तेरी मेरी होतीं..
जब लहरों सी मिटाने की फितरत तेरी हो
तो जाओ तुम्हें रिहा किया..

अब कूक जगाना मधुबन में
अब बसंत ही बसे, जीवन में
और मैं भी ले लूँ,
कुछ कम बोझिल साँसे
और समझ लूं गीत विरह का...
जो मेरा था ना,
उसे क्या दोहराना...
तो जाओ मैंने तुम्हे रिहा किया...