Last modified on 16 नवम्बर 2017, at 17:55

ये तय है / अनुराधा सिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:55, 16 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराधा सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कि जैसे तय है सूरज का निकलना
कि जैसे तय है मौसम का बदलना
कि जैसे साँस का आना है निश्चित
कि जैसे तय हैं पत्थर रास्ते में
सभी होंगे सफर में साथ मेरे
यह तय है तुम न होगे

कभी जब रात हो और नींद न हो
तो सबके संग तुम्हारी बात होगी
शहर के गर्द चक्का जाम दुख में
तुम्हारी याद का जंगल उगेगा
मगर जब भी तुम्हारी बात होगी
यह तय है तुम न होगे

किसी दिन पेट भर खाऊँगी रोटी
किसी दिन आत्मा तक प्यास होगी
किसी दिन नींद में गेहूँ उगेंगे
किसी दिन बावड़ी भर रेत होगी
कई शक्लों में ढल कर दिन मिलेंगे
ये तय है तुम न होगे

कोई चक धूप में मारेगा पत्थर
तो आधी नींद में ढूँढूँगी मरहम
ये पत्ता एक दिन पीला पड़ेगा
हजारों आँधियाँ नापेंगी दमखम
कभी जीतूँ कहीं मैं हार जाऊँ
यह तय है तुम न होगे।