Last modified on 20 नवम्बर 2017, at 17:53

ई-पुस्तकें

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:53, 20 नवम्बर 2017 का अवतरण (उपलब्ध पुस्तकें)

यदि आपके पास ई-पुस्तकें (विशेषकर दुर्लभ ई-पुस्तकें) हैं तो कृपया हमें kavitakosh@gmail.com पर संरक्षण हेतु भेजें। हम आपके आभारी होंगे। कविता कोश एक सामाजिक और अव्यवसायिक परियोजना है जिसका उद्देश्य सबके साथ मिलकर भारतीय साहित्य का संरक्षण करना और साहित्य का प्रचार-प्रसार करना है। यदि इनमें से किसी भी ई-पुस्तक का कॉपीराइट आपके पास है और आप उस ई-पुस्तक का कविता कोश में संरक्षण नहीं चाहते तो कृपया हमें सूचित करें। यह परियोजना पूर्णत: अव्यवसायिक है और स्वयंसेवकों द्वारा निस्वार्थ संचालित है।

उपलब्ध पुस्तकें

  • छन्द प्रभाकर
  • दोहा दर्पण / चेतन दुबे अनिल, अमन चाँदपुरी
  • अन्तर्ध्वनियाँ / डॉ. शिव ओम अम्बर
  • भर्तृहरि शतक तृय / भर्तृहरि
  • बिहारी सतसई / बिहारी
  • कबीर-बीजक / कबीर
  • कबीर ग्रंथावली / कबीर
  • नाथ कवि / नाथालाल पाठक
  • पद्मावत का शास्त्रीय भाष्य
  • पद्मावत संक्षिप्त
  • पृथ्वीराज रासो / चंदबरदाई
  • सूरसागर सार / धीरेन्द्र वर्मा
  • अंग भाषा और भूगोल
  • भानुभक्त रामायण (मूल नेपाली और हिन्दी अनुवाद)
  • कवि महेन्द्र भटनागर की रचनाधर्मिता
  • कविता कौमुदी - दूसरा भाग - हिन्दी
  • कविता कौमुदी - तीसरा भाग - संस्कृत
  • कविता कौमुदी - सातवाँ भाग - बांग्ला
  • कविता कुंज / गणेश प्रसाद सिंघई
  • कविता सम्भव / नरपत "मीन"
  • मध्यकालीन कविता / जगदीशप्रसाद श्रीवास्ताव एवं अन्य