Last modified on 6 दिसम्बर 2017, at 14:38

हरश्रृंगार / आनंद खत्री

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:38, 6 दिसम्बर 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अवर्तमान आदित्य के संयोग से
शरद ऋतू के आगमन पर
शीत ऋतु का विज्ञापन लेकर
हजारों दीयों के से टिमटिमाते
हरश्रृंगार के फूल
तुम्हारे साथ की खुशबु पा कर
मेरे अंतर मन में बस से गए हैं।

अक्सर ही मेरा मन
व्याकुल हो जाता है हरश्रृंगार के इस अभ्यास से
जीवन-दिन का उजाला जब लुप्त हो जाता है
तो शायद अपने लिए ही या उजाले के अभाव को मिटाने
यह फूल खिलते हैं और चढ़ती हुई लालिमा को प्रणाम करके
बिखर जाते है...