आँखों के भीतर
आँसुओं की नदी है।
पलकें मूंदकर
नहाती हैं आँखें।
अपने ही आँसुओं की नदी में
दुनिया से थक कर।
ओठों के अन्दर
उपवन है,
जीते हैं-- ओठ
चुप होकर स्मृति
प्यास से जल कर
एकाकीपन की आग में।
हृदय की वसुधा में
प्रणय का निर्झर नियाग्रा है
मेरे लिए ही झरता हुआ…।