Last modified on 29 जनवरी 2018, at 18:39

नहीं जरूरत पड़ी / एक बूँद हम / मनोज जैन 'मधुर'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:39, 29 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज जैन 'मधुर' |अनुवादक= |संग्रह=ए...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं जरूरत पड़ी
बंधु रे
हमें कहारों की

मीत हमारे प्राण
गीत के तन में
रमते हैं
पथ में मिलत
गीत जहाँ
पग अपने थमते हैं
नहीं जरूरत
हमने समझी
श्रीफल, हारों की

हमें स्वयं के
कीर्तिकरण की
बिल्कुल चाह नहीं
थोथे दम्भ
छपास मंच की
पकड़ी राह नहीं
नहीं जरूरत
पड़ी कभी रे
कोरे नारों की

हमें हमारी
निष्ठा ही
परिभाषित करती है
कवि को तो
बस कविता ही
प्रामाणिक करती है
नहीं जरूरत
हमें बंधु रे
पर उपकारों की