Last modified on 3 जुलाई 2008, at 18:32

प्रार्थना / अनीता वर्मा

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:32, 3 जुलाई 2008 का अवतरण

भेद मैं तुम्हारे भीतर जाना चाहती हूं
रहस्य घुंघराले केश हटा कर
मैं तुम्हारा मुंह देखना चाहती हूं
ज्ञान मैं तुमसे दूर जाना चाहती हूं
निर्बोध निस्पंदता तक
अनुभूति मुझे मुक्त करो
आकर्षण मैं तुम्हारा विरोध करती हूं
जीवन मैं तुम्हारे भीतर से चलकर आती हूं।