Last modified on 2 अप्रैल 2018, at 10:39

शिकंजे / मुक्ता

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:39, 2 अप्रैल 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शहर में अनगिनत शिकंजे हैं
हर शिकंजा उल्टा लटका हुआ
शिकंजों का अगर खाका बनाया जाए
तो औरत से मिलता-जुलता खाका बनता है
दरअसल शिकंजे के अंदर औरत है
या औरत के अंदर शिकंजा, यह कहना मुश्किल है
अपने उलटे लटके घोंसले के साथ चक्कर लगाती है बया
बया को मरते हुए किसी ने नहीं देखा
बया की तरह मरती है औरत अपने घर के साथ
प्रार्थना के लिए नहीं उठते हाथ मरती हुई औरत के लिए
औरत को स्वयं तोड़ने पड़ते हैं शिकंजे
खुली हवा में सांस लेने के लिए।