Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 18:37

चाँद कुछ ऐसे मुस्कुराया है / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:37, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चाँद कुछ ऐसे मुस्कुराया है
चाँदनी में नहा के आया है

झील दर्पण में देखता मुखड़ा
दाग़ कुछ और उभर आया है

जो था बाहों में झूलता मेरी
आज उस ने मुझे उठाया है

टूट जब पांव की गयी बेड़ी
याद तब आसमान आया है

खोल कर पींजरा उड़ा पंछी
आज आकाश ने लुभाया है

डुबकियाँ मत लगा समन्दर में
साथ लहरों ने कब निभाया है

गुनगुना कर भ्रमर ने उपवन में
बन्द कलियों को भी खिलाया है