Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 19:18

न हम अब कोई भी वजाहत करेंगे / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:18, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न अब हम कोई भी वजाहत करेंगे
चलो अब खुदा की इबादत करेंगे

सभी चंद रोज़ा जमाने की खुशियाँ
तो क्योंकर अब इससे मुहब्बत करेंगे

घने घोर बादल घिरे आसमाँ में
संभलना वगरना शरारत करेंगे

बहुत फूल खिलने लगे हैं चमन में
न तोड़ो इन्हें ये सियासत करेंगे

उसी राह पर खुद चलें लोग लेकिन
सदा दूसरों की मलामत करेंगे

अगर पोंछ दें चश्मे नम दूसरों के
तो समझो बड़ी ये लियाक़त करेंगे

हमेशा रहा साथ मे झूठ जिस के
वही आज मेरी सदाक़त करेंगे