Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 19:21

नज़र में वो सब की मुहाज़िर रहा है / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:21, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नज़र में वो सब की मुहाज़िर रहा है
कि सिजदे में उस का झुका सिर रहा है

ग़मों की कमी थी कभी जिंदगी में
मगर ग़म हमें ढूंढ़ता फिर रहा है

उजाले की कोई किरण है न बाक़ी
अँधेरा बहुत हर तरफ घिर रहा है

रही जिंदगी की कहानी अधूरी
भटकता हमेशा मुसाफ़िर रहा है

फँसी आज तूफ़ान में टूटी कश्ती
कहीं कोई तिनका नहीं तिर रहा है

बना एक मूरत परस्तिश जो कर ली
कहें लोग उस को कि काफ़िर रहा है

शिकायत करें रब से या ज़िंदगी से
ये गुरबत में कैसा कहर गिर रहा है