हम दोनों ने साथ ही
जीवन-यात्रा शुरू की थी
दूर तक साथ चलते रहे
मुझे लगता रहा कि
वह भगवान बनने के चक्कर में है
और एक दिन यों ही भगवान बन बैठा
मैं सोचता रहता हूँ कि
कब एक आदमी बन पाऊँगा।
-28.9.2014
हम दोनों ने साथ ही
जीवन-यात्रा शुरू की थी
दूर तक साथ चलते रहे
मुझे लगता रहा कि
वह भगवान बनने के चक्कर में है
और एक दिन यों ही भगवान बन बैठा
मैं सोचता रहता हूँ कि
कब एक आदमी बन पाऊँगा।
-28.9.2014