Last modified on 12 अप्रैल 2018, at 16:07

चलते-चलते / रामदरश मिश्र

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:07, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह चलते-चलते प्रायः लुढ़क जाता है
नीचे की किसी विषमता की ठोकर खाकर
और चोट लग जाती है यहाँ-वहाँ
पास खड़ा कोई समझदार व्यक्ति
सुझाव दे उठता है-
‘देखकर चला करो’
वह मन ही मन कहता है-
देखता तो हूँ
किन्तु पाँव ज़मीन पर होते हैं
और आँखें सामने के आकाश पर
नीचे तो न जाने कितनी विषमताएँ बिछी हैं
उन्हीं में उलझा रह जाऊँ
तो उस यात्रा का क्या होगा
जो इन विषमताओं के समाधान के लिए होती है
और सामने के आकाश को देखते चलना
ज़रूरी समझती है
-19.3.2015