Last modified on 12 अप्रैल 2018, at 16:08

धन / रामदरश मिश्र

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:08, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

माना कि आपने
दुनिया की अपार संपदा प्राप्त कर ली है
और उसके पास कुछ खास नहीं
लेकिन वह आपसे अधिक अमीर है
उसके पास अंतरात्मा का हीरा है
जिसे उसने हर हाल में बचाए रखा
और आप उसे कबका गँवा चुके हैं
काँच बटोरने की पागल स्पृहा में डूबे हुए
अब औरों के लिए
उसके धन से प्यार का प्रकाश फूटता है
और आपके धन से अंधकार निर्ममता का।
-30.4.2015