Last modified on 15 अप्रैल 2018, at 12:03

युवावस्था / हेमा पाण्डेय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:03, 15 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमा पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

युवावस्था आये
और सपनों की
फसल न उगे
ऐसा सम्भव नही
इसलिए हमारी
नवयुवा पीढी की
आँखे भी सपनो की
फसलों से लहलहा
रही है बल्कि हमारी
आज की युवा पीढी
के पास अगर बड़े
सपने है तो उन्हें पूरा
करने की एक जिद भी है
युवा दोस्तों, सपने देखना
तो खुली आँखों से देखना
तुम्हारी आँखे ही
तो वह रास्ता है
जो ज्ञान को मस्तिक्स
तक पहुचाता है
अपने सपने को रगते हुए
किसी को भी ये छूट न देना
कि कोई तुमसे एक
भी रँग छीन सके॥