Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:32

नदी / सुनीता जैन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:32, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह ही विशेष बात है
कि नाम लेने से तुम्हारे
कोई नदी
चल कर कहीं से
मेरे किनारे आ लगी

गा उठे जंगल सभी,
तड़पी गगन में दामिनी,
जही खिली, बेला ने भर दी
रक्त में ठंडी सुरा

जो न हो विश्वास तुमको
नाम में गर्भित सभी
संदर्भ, सब संदेश हैं-
कर बंद आँखें देख लो
कह के, ‘हरि’।