Last modified on 17 अप्रैल 2018, at 11:51

युग / सुनीता जैन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 17 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हारे हुए उसे तो
बीत गया
युग एक,

तुमको किन्तु यही ले
पार्थ कुरु में
अभी लड़े

कहते रहे कृष्ण उन्हें था
कहना जो,
दिखते रहे मगर पार्थ को
केवल पितामह,
केवल
पितामह,
और पितामह की गोदी
बैठे सारे पाँडु भ्रात,
हाथों की चुटकी पकड़े वे
भोजन के छोटे ग्रास!

रख दिया गाँडीव तभी था
पाँव न तब से
कभी उठे-

तुमको किन्तु
यही लगे
पार्थ कुरु में
अभी लड़े।