Last modified on 21 अप्रैल 2018, at 18:09

ख़ारिज / राजेश शर्मा 'बेक़दरा'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:09, 21 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश शर्मा 'बेक़दरा' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

परखने के पैमाने पर हर बार की तरह
वो मुझे लगातार परखती रही
भगवान जाने,
मुझमें क्या ढूंढने को जिद थी, उसकी
इसी क्रम में एक दिन उसने पूछ डाला
मुझसे मेरा पसंदीदा गाना इस पर मैने उसको बता दी
सूफ़ी सांग्स की एक लम्बी लिस्ट
ओल्ड फैशन बोलकर,
उसने हर बार की तरह कर डाला था,
इस बार भी खारिज,
असल मे खारिज होना
उतना संगीन अपराध नही
जितना संगीन होता हैं
रेशमी उम्मीदों का टुटना
उम्मीदों के टूटने की इस लंबी श्रखंला के साथ
मैं धीरे धीरे होता गया
उसके तथकथित प्रेम में ओल्ड फैशन्ड और खारिज