Last modified on 3 मई 2018, at 02:54

टूटा शीशा / जगदीश गुप्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:54, 3 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश गुप्त |अनुवादक= |संग्रह=नाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हृदय में तुमको लिए चुप ही रहा, मैंने —
न कुछ सोचा न कुछ मुख से कहा मैंने,
स्नेहवश सब कुछ सहा मैंने,

किन्तु था वह सभी अत्याचार,
तुम समझ बैठे उसे अधिकार —
मेरे मौन रहने से।

था हमारा शुभ्र शीशे की तरह जो पारदर्शी प्यार,
पड़ गई — पड़ती गई उसमें अपार दरार।
जो समर्पण था सहज — वो बन गया सम्भार।

अपशकुन है मीत ! शीशे का दरक जाना।
कभी मानोगे — अगर अब तक नहीं माना।