Last modified on 13 मई 2018, at 23:18

अक्षर-अक्षर बाँचूँ / नईम

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:18, 13 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अक्षर-अक्षर बाँचूँ,
पंकित् पंक्ति जी लूँ।

हैं वो आलेख कहाँ,
जिन्हें घोल पी लूँ?

दिल के मक़सद, दिमाग़ के फितूर,
वैसे मेरी दिल्ली बहुत दूर;

बीज-मंत्र उच्चारूँ,
छाती पर कीलूँ।

बासी हो गए तुम्हारे, मेरे प्रेम-पत्र,
क्षेपक से आँस रहे अल्बम में लगे चित्र;
यात्राएँ स्थगित करूँ,
कहाँ गाड़ियाँ ढीलूँ?

अनब्याही भूलें दुखस्वप्न बनीं,
सूने में तोड़ रही, आबादी मुझे घनी;
वक़्त ने उधेड़े जो
बखिए कैसे सी लूँ?