सुबह गए थे-
साँझ पड़े वो आए फिर देवास लौटकर।
क्यों, कैसे, किस तरह आ गए, कौन बताए-
बिना काम के परेशान हैं लोग व्यर्थ में।
निखद चाकरी के पींजन पर
आए हैं वो प्राण ओंटकर।
निर्विध्या के तीर पठारों पर परवश-से
शासक की मनमानी से होकर निर्वासित,
पड़े रहे (हम) वो यक्षमना अलका से बाहर-
परदेसों में लिए समय घटिया अभिशापित।
चिरइ-पखेरू घर क्या आए-
आये फिर विश्वास लौटकर।
खुली जेल से बंद घरेलू में आने का
क्या मक़सद है? पूछ रहे वो मुंसिफ जूरी।
खाँ साहब या फिर कुमार जी क्या बोलेंगे-
यह कस्बा हर समय रहा उनकी मज़बूरी।
इसी धरातल भावभूमि पर
आए हैं बनवास लौट घर।