रेशम की साड़ी, जरी की किनार,
रमैया की दुल्हन ने लूटा बजार।
भूखे जुलाहे, रँगारे फकीर,
इन्हें रोटियाँ दें कहाँ से कबीर?
सुलगते रहे भाईचारे यहाँ-
अंधे हैं राजे तो अंधे बजीर।
ये काबे का काशी से कैसा करार
कि पतझर-सी आई है अबके बहार।
चलो बाँस को उठ के बाजा करें,
किसी मर्द बच्चे को राँझा करें।
बुझाएँ सुलगती हुई छातियाँ-
भरे घाव को फिर न ताज़ा करें।
अवध आगरे हों कि बूढ़े विहार,
ये शहनाई सहमी लजाई सितार।
पहरुए बिजूकों-से क्यों सो गए?
जमादार पथ से कहीं खो गए।
फरीदे औ नानक भी लाचार हैं-
महज ग्रंथ साहब को हम ढो रहे।
किसी के भी सिर भूत क्यों हो सवार?
न डालें तवारीख का हम अचार।