Last modified on 14 मई 2018, at 15:44

ढो रहे हम / नईम

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:44, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ढो रहे हम आस्थाओं के कलश-
आधे-अधूरे।

अहम के बादल ज़हर ही बरसते है,
बँद की खातिर हज़ारों तरसते हैं;
तब भला आधे-अधूरे क्या बुरे हैं-
जबकि ज्यादातर निठल्ले हिरसते हैं।

महल होने से रहे,
पर हम न होंगे कभी घूरे।

दूर तक पसरा हुआ है शुष्क बंजर,
हम नहीं तक़दीर के कोई सिकंदर;
कलश थे आधे-अधूरे: सूम के घन,
घात इस पर भी लगाए सभ्य कंजर;

समय जादूगर बड़ा हो,
हम नहीं, लेकिन जमूरे।

नाम रखने व्यर्थ हैं सूखे दिनों के,
मरों से बेहतर हमीं आधे मनों के,
कोशिशें जी-जान की शायद पसीजें-
प्रभामंडल बुझ रहे सिंहासनों के।

शाम का मरना कहाँ तक रात ये, रोए बिसूरे?
आस्थाओं के कलश आधे-अधूरे।