Last modified on 14 मई 2018, at 16:29

जीवन को जीने की ज़िद में / नईम

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन को जीने की जिद में,
जोड़-तोड़ मंे-

अच्छे-भले लोग, बैरागी औ बैरागिन,
लगे हुए हैं अदना से आला तक हर दिन;
सकत नहीं रह गई-
हमारे हाड़-गोड़ में।

उल्टी गिनती शुरू हो गई है अब अपनी,
झमकाती तो झमकाए अब नैना ठगिनी;
गठिया बैठ गया है-
आसों जोड़े-जोड़ में।

प्राणवायु की कमी जिस तरह होती जाती,
इसी तरह कम होते जाते संगी-साथी;
कितना टुच्चा समय खड़ा है-
आज होड़ में।