Last modified on 23 मई 2018, at 12:48

पग ध्वनि / यतींद्रनाथ राही

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:48, 23 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यतींद्रनाथ राही |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसी की पावनी पग ध्वनि
मुझे
अक्सर बुलाती है।
कभी है
द्वार पर दस्तक
हवाओं की
सनन-सन-सन
कभी फिर दौड़ पड़ने को
मुझे कहता
मेरा ही मन
कभी नदिया उफनती जब
पुलिन को छप छपाती है
किसी की पावनी पग ध्वनि
मुझे अक्सर बुलाती है

हज़ारों हाथ फैलाए
संदेशे हैं समुन्दर के
पखेरू कह रहे जैसे
खुले हैं द्वार अम्बर के
क्षितिज की अरुणिमा में
रूप की छवि
झिलमिलाती है

अँधेरो में
उजालों के
खुले वातायनों से जो
घुली है प्राण में
इन मौन के
मधु गायनों से जो
दृवित वह पीर
पत्थर के अधर पर
गुनगुनाती है
किसी की पावनी पग ध्वनि
मुझे अक्सर बुलाती है।
30.11.2017