Last modified on 23 मई 2018, at 13:35

पहचान / मोहन राणा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:35, 23 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन राणा |अनुवादक= |संग्रह=शेष अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धीरे धीरे चलती है इंतज़ार की घड़ी
और समय भागता है खिड़की पर टंगे भाषा के कुम्लाहे परदों में
दीवारों पर रोशनी के छद्म रूपों में
छलांग लगाता इस डाल से उस डाल पर,
मन के अबूझमाड़ में हम खेलते लुका छुपी

जन्म चुना इसमें यह चेहरा मेरे लिए
नाम किसी और का दिया
उसे याद रखना मेरा काम
आजीवन लड़ाई

दुनिया घटती है चलती है दिन रात
भय के कोलाहल में घूमती,
इससे पहले कोई देख ले
चुपचाप मैं कानों को ढाँप दूँ
कि सुन लूँ उसकी गुनगुनाहट