आपका पानी बेस्वाद
आपका खाना ख़राब
आपकी ज़बान ग़लीज़
आपकी पोशाक नक़ली
आपका घर बेहूदा
आपका बाहर बेकार
आपकी रूह लापता
आपका दिल मुर्दार
आपका जिस्म आपसे बेज़ार
आपका नौकर भी है आपसे नाराज़
मेरा वोट लिये बग़ैर भी
आप मेरे सांसद हैं
आपको वोट दिये बग़ैर भी
मैं आपकी रिआया हूं
अचानक आमने सामने पड़ जाने पर
हम करते हैं एक दूसरे को
विनयपूर्वक नमस्कार।