Last modified on 10 जुलाई 2018, at 17:02

आत्‍मविश्‍वास / पंकज चौधरी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:02, 10 जुलाई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम आत्‍मविश्‍वास खो चुके हो
इसीलिए कोई भी तुम्‍हें डरा देता है
प्रकृति भी तुझे डरा देती है

तुम ऐसा करो
तुम सबको डराना शुरू करो
और कुछ भी करना शुरू करो

कुछ नहीं करने से ही आदमी
आत्‍मविश्‍वास खोता है
और कुछ करने से ही आदमी
आत्‍म का और दुनिया का विश्‍वास पाता है

देखना
लोग खुद-ब-खुद तुमसे डरते चले जाएंगे
और प्रकृति भी तुम्‍हारी दासी बनती चली आएगी।