आदर
उम्मीद से सौ गुना अधिक
प्यार
चाहत से बहुत-बहुत कम
यही तृप्ति-अतृप्ति
अपनी ज़िंदगी का दम-खम
पल-पल को जिया
विष भी-अमृत भी
यूँ नहीं
तो यूँ पिया
असंतुष्ट भी हूँ
संतुष्ट भी
जो पाना चाहा नहीं मिला
जो करना चाहा कर लिया
आदर
उम्मीद से सौ गुना अधिक
प्यार
चाहत से बहुत-बहुत कम
यही तृप्ति-अतृप्ति
अपनी ज़िंदगी का दम-खम
पल-पल को जिया
विष भी-अमृत भी
यूँ नहीं
तो यूँ पिया
असंतुष्ट भी हूँ
संतुष्ट भी
जो पाना चाहा नहीं मिला
जो करना चाहा कर लिया