Last modified on 17 सितम्बर 2018, at 19:08

नाटक / मंजूषा मन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:08, 17 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजूषा मन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रंगमंच पर
मुझे धकेल दिया गया
बिना पूर्व तैयारी के

सामने बैठी दर्शकों की भीड़
चाहती है मुझसे
बेहतरीन भावुक मनोरंजन

मंच के दोनों ओर खड़े हैं दो लोग
पर्दा गिराने को
मेरे पास कितना समय है पता नहीं

क्षण भर घबराकर
मैं शुरू करती हूँ अपनी परफार्मेंस
कुछ भावुक
जिसे देख
दर्शकों की आँखें नम हैं
कुछ उटपटांग जिसे देख
हँसी के ठहाके गूंज उठते हैं

दो पल भूलकर भीड़ को
जोड़ देती हूँ दो पंक्तियाँ
और... दो पल
ऐसे जो हैं मेरी अपनी मर्जी के

अचानक ही
दर्शकों को देख घबरा जाती हूँ
और खड़े कर देती हूँ अपने हाथ
क्षमा मांगती हूँ
और मंच के दोनों ओर खड़े
पर्दे की डोर थामे
पर्दा गिराने वालों को करती हूँ इशारा
कहती हूँ अब बस
खत्म करो ये नाटक...