Last modified on 17 सितम्बर 2018, at 19:09

तुम बसन्त / मंजूषा मन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:09, 17 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजूषा मन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक सुबह
बसंत ने आकर
खिड़की पर दी दस्तक
मैंने देखा
मन का आकाश
आग सा धधक उठा है
पलाश के फूलों से...

जमीन पर झरे फूल
अंगारों से सुलगते दिख पड़ते हैं
गेहूँ की सुनहरी अधपकी बालियाँ
सरसों के पीले फूल
सब कुछ सुलग रहा है...

इन अंगारों पर दौड़ पड़ता है मन
बेतहाशा
खोने लगता है काबू...

बसंत के ये निशान
लेकर आए हैं
फूलों की क्यारियों सी महक

और तुम…
तुम भी तो अभी ही आए हो।