Last modified on 29 सितम्बर 2018, at 08:28

कितने पैकर ले गया कितने ही मंज़र ले गया / मेहर गेरा

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:28, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
कितने पैकर ले गया कितने ही मंज़र ले गया
जाने क्या क्या वक़्त का दरिया बहाकर ले गया

लोग फिर भी घर बना लेते हैं भीगी रेत पर
जानते हैं बस्तियां कितनी समंदर ले गया

दिन को मेरे साथ चल सकता न था जो दो कदम
शब को ख्वाबों में मुझे लम्बे सफ़र पर ले गया

उसने देखे थे कभी इक पेड़ पर पकते समर
साथ अपने एक दिन कितने ही पत्थर ले गया

वो गिरा ही था ज़मीं पर शाख़ से होकर अलग
एक झोंका ज़र्द पत्ते को उड़ा कर ले गया

लुत्फ लहरों से उठाया था बहुत मैंने मगर
साथ लहरों के मुझे इक दिन समंदर ले गया

रुत बदलने तक मुझे रहना पड़ेगा मुंतज़िर
क्या हुआ पत्ते अगर सारे दिसम्बर ले गया।