Last modified on 30 सितम्बर 2018, at 13:48

क़त्ए / अनु जसरोटिया

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 30 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बढ़ती जाती है रोज़ महंगाई
मुफलिसों की नहीं है सुनवाई
मौत का इन्तज़ार है अब तो
आज आई कि कल को ये आई

 

है ग़रीबों की जान मुश्किल में
ख़ौफ़ महंगाई का है हर दिल में
हाथ ख़ाली है पेट भूखा है
मौत भी है खड़ी मुक़ाबिल में



इस क़दर बढ़ गई है मंहगाई
कुल ज़माने की आंख भर आई
हाल अच्छा नहीं ग़रीबों का
फिर भी सरकार को न शर्म आई
 

आंख अह्ले वतन की पुर नम है
आस भी ज़िन्दगी की अब कम है
तेल महंगा है गैस भी महंगी
ज़िन्दगी का चिराग़ मद्धम है

 

ख़ाली ख़ाबों से मन को बहलाऊँ
देख महंगाई को मैं घबराऊँ
मन ही मन खुद से बात करती है
क्या करूं अब किधर को मैं जाऊँ