Last modified on 4 मई 2019, at 20:42

पूनम की चाँदनी में बगिया नहा रही है / मृदुला झा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने पूनम की चाँदनी में बगिया नहा रही हैए / मृदुला झा पृष्ठ [[पूनम की चाँदनी में बगिया नहा रही...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बेला की भीनी खुशबू मन को लुभा रही है।

मौसम बहार का है छेड़ो न कोई नगमा,
तेरी नजर फरेबी सब कुछ बता रही है।

तीरे-नज़र से तुमने हमको किया है घायल,
हर पल मगर तुम्हारी ही याद आ रही है।

है झील से भी गहरी तेरी ये नीली आँखें,
मदहोश करके जानम क्यों दूर जा रही है।

जीना हुआ है मुश्किल तेरे बगैर हमदम,
मेरी उदास बिंदिया तुझको बुला रही है।