Last modified on 4 मई 2019, at 21:19

झिलमिल साँझ सकारे देखो / मृदुला झा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने झिल.मिल साँझ सकारे देखोए / मृदुला झा पृष्ठ झिलमिल साँझ सकारे देखो / मृदुला झा पर स्थाना...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आँगन और चैबारे देखो।

मिल-जुल बिहरें संग-संग गायें,
मंदिर और गुरुद्वारे देखो।

शिकवा है न शिकायत कोई,
जीवन के मिन्सारे देखो।

जन्म-मरण तो सबने देखा,
नाव चली मजधारे देखो।

आपा-धापी में दिन बीते
छूटे सब लश्कारे देखो।