Last modified on 4 मई 2019, at 21:30

ज़िन्दगी से बेखबर है आदमी / मृदुला झा


(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज कितना दर-ब-दर है आदमी।

कत्ल पर भी उफ तलक करता नहीं,
हो गया अब बेअसर है आदमी।

ग़म छुपाने के हज़ारों रास्ते,
जा रहा जाने किधर है आदमी।

मोहतरम कहने लगा शैतान को,
सोच में बिल्कुल शिफर है आदमी।

बेरुखी जब मिल रही सौगात में,
ढूंढ़ता क्यों हम सफर है आदमी।