Last modified on 20 जुलाई 2019, at 20:58

फेरीवाला / मुकेश निर्विकार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:58, 20 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश निर्विकार |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फेरीवाले को
तो/बेचने हैं खिलौने
भरी दुपहरी में भी
जुटाना है उसे
शाम तक
सेरभर आटा


और आधपाव दाल
किसी भी तरह,
मगर,
भीख मांगे बिना
चोरी किए बिना।

करना चाहता है वह
हासिल इन्हें
अपनी नेकनीयत और
पुरुषार्थ के बल पर!

इस घोर कलियुग में
जबकि
लूट ही बनता जा रहा है
युग-धर्म
ऐसे में
अटल है उसकी निष्ठा
स्तुत्य है उसका प्रयास।