Last modified on 28 जुलाई 2019, at 21:26

डूब जाएगा ही मझधार में जाकर नैया / ईश्वर करुण

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 28 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वर करुण |अनुवादक= |संग्रह=पंक्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डूब जाएगी ही मझधार में जाकर नैया
जानवर ही मैं चढ़ा हूँ अरी ओ पुरवैया।

रोज हाथों में अपने बेटे की एक लाश लिये
जूझती रहती है उस पार एक बूढ़ी मैया ।

राष्टद्रोही हूँ और न लाश का हूँ सौदागर
मुझको कह लो भले काफिर-विधर्मी-तनखैया ।

जो गिद्ध है वो जश्न मौत की मनाते है
मनाती खैर जिन्दगी की भोली गौरेया।

है कौन मौत से परे ये बख्शती है किसे
तो आओ जिन्दगी के लिए लड़के मरें हम भैया ।