Last modified on 14 मई 2020, at 01:40

रोनेवाले / गोपीकृष्ण 'गोपेश'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:40, 14 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपीकृष्ण 'गोपेश' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रोनेवाले, रोना कम कर !

पन्थी जो इस पथ से आते,
तुझे देख पलभर रुक जाते,
थोड़ा दिन, घर बहुत दूर है,
हिम्मत उनकी चूर-चूर है !
तू रोता है, नभ रोता है,
श्याम, सघन घन छाए पथ पर !
रोनेवाले, रोना कम कर !!

उसका इकलौता बेटा था,
कल शैया पर हंस लेटा था,
उसे जलाने आज गया वह,
उसे बहाने आज गया वह,
वह आता है, उसके आंसू
उसके नयनों में हैं पत्थर !
रोनेवाले, रोना कम कर !!

सन्ध्या के तारे हैं मोती,
दुनिया इनमें हंसती-रोती !
रोदन जीवन की परिभाषा,
आहें जीवन की अभिलाषा !
उस तट से कहता है कोई —
मुझमें तुझमें कितना अन्तर !
रोनेवाले, रोना कम कर !!