Last modified on 14 मई 2020, at 15:48

इंतज़ार / ज्ञानेन्द्रपति

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:48, 14 मई 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घुटने मोड़ पर बैठी हुई यह लड़की
शाम के इंतज़ार में है
धुँधलके के इंतज़ार में

दिन उतर आया है उसके घुटनों तक
घुटने मोड़ कर बैठी हुई यह लड़की
दिन के अपने पैरों तले आ जाने के इंतज़ार में है
अँधेरे के इंतज़ार में

तब अपने केशों पर फिरायेगी वह हाथ
और बदल जाएगा उसका भेस
उसके सपाट चेहरे पर जल उठेंगी उसकी आँखें
आ जाएगी उनमें वह चमक जो केवल
बुरी स्त्रियों की आँखों में होती है
लालसा और घृणा से भर देने वाली चमक

आहिस्ता चलती हुई
अपने शिकार की तलाश में निकलेगी इस मैदान में
और एक बार फिर
शिकार की तलाश में घूमते
किसी लोलुप व्याघ्र का शिकार होगी
अपने विलाप को मुस्कराहट में बदलती हुई।