Last modified on 29 मई 2020, at 18:50

चुपचाप / राकेश रेणु

बूँदें गिर रही हैं बादल से
एकरस, धीरे-धीरे, चुपचाप।

पत्ते झरते हैं भीगी टहनियों से
पीले-गीले-अनचाहे, चुपचाप।

रात झर रही है पृथ्वी पर
रुआँसी, बादलों, पियराए पत्तों सी, चुपचाप।

अव्यक्त दुख से भरी
अश्रुपूरित नेत्रों से
विदा लेती है प्रेयसी, चुपचाप।

पीड़ित हृदय, भारी क़दमों से
लौटता है पथिक, चुपचाप।

उम्मीद और सपनों भरा जीवन
इस तरह घटित होता है, चुपचाप।