Last modified on 28 सितम्बर 2008, at 11:10

वो सराबों के समुंदर में उतर जाता है / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:10, 28 सितम्बर 2008 का अवतरण (वो सराबों के समुंदर में उतर जाता है / प्रफुल्ल कुमार ‘परवेज़’ का नाम बदलकर वो सराबों के समुंदर में)

वो सराबों के समंदर में उतर जाता है
गाँव को छोड़ के जब कोई शहर जाता है

ऐसा लगता है कि हारा हो जुए में दिन भर
आदमी शाम को जब लौट के घर जाता है

लूट ले कोई सरे आम तो हैरत कैसी
जब कि हर शख़्स गवाही से मुकर जाता है

आज के दौर से जब कोई सुलह करता है
उसके अंदर का जो इन्सान है मर जाता है

अब तो करता नहीं ख़ुद से भी दुआ और सलाम
आदमी अपने बराबर से गुज़र जाता है.