Last modified on 24 अक्टूबर 2020, at 21:32

रोबेर्तो फ़ेर्नान्दिस रेतामार

रोबेर्तो फ़ेर्नान्दिस रेतामार
[[चित्र::Roberto Fernández Retamar.jpeg|class=kkparichay-poet-photo|link=]]
जन्म 09 जून 1930
निधन 20 जुलाई 2019
उपनाम Roberto Fernández Retamar
जन्म स्थान हवाना, क्यूबा
कुछ प्रमुख कृतियाँ
शोकगीत ही राष्ट्रगीत हैं (1950), मातृभूमि (1952), पूर्व आशाओं की वापसी (1959), उन्हीं हाथों से (1962), पुराना इतिहास (1964), हमारी क्रान्ति, हमारा प्रेम (1976), हुआना (वेश्या) और अन्य निजी कविताएँ (1981), भूली हुई ख़ुशियों की पुनर्रचना (1989), दिल की बातें (1994), हमारी आग (2006) सहित कुल 31 कविता-संग्रह
विविध
क्यूबा के कवि, आलोचक,दार्शनिक, प्राध्यापक, निबन्धकार और सामाजिक कार्यकर्ता। क्यूबा के लेखक संघ और चित्रकार संघ के अध्यक्ष रहे। क्यूबा का राजकीय पुरस्कार (1989) और यूनेस्को का मानविकी पुरस्कार (2019)
जीवन परिचय
रोबेर्तो फ़ेर्नान्दिस रेतामार / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ