Last modified on 8 मार्च 2021, at 19:46

मैंने उसको... / केदारनाथ अग्रवाल

मैंने उसको

जब-जब देखा,
लोहा देखा,
लोहा जैसा--
तपते देखा,
गलते देखा,
ढलते देखा,
मैंने उसको

गोली जैसा
चलते देखा!