Last modified on 12 मई 2021, at 19:50

जाने कितने पत्थर घर के अन्दर रहते हैं / फूलचन्द गुप्ता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:50, 12 मई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फूलचन्द गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जाने कितने पत्थर घर के अन्दर रहते हैं ।
जाने कितने पत्थर घर के बाहर रहते हैं ।

जाने कैसी होड़ लगी है पत्थर बनने की,
पत्थर के ही घर बनवाकर पत्थर रहते हैं ।

दिल में पत्थर, मुँह में पत्थर, सोचें पत्थर-सा
हाथों में वे कितने पत्थर लेकर रहते हैं ?

इनकी साज़िश हमको-तुमको पत्थर करना है
और इसी से सारे पत्थर मिलकर रहते हैं !

चकमक पत्थर होकर भी तुम सिमटे रहते हो
कीचड़ के ये लिजलिज पत्थर तनकर रहते हैं ।