Last modified on 13 जुलाई 2021, at 23:33

मत हो सखी उदास, बुरे दिन जाएँगे / फूलचन्द गुप्ता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 13 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फूलचन्द गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मत हो सखी उदास , बुरे दिन जाएँगे
चल हंस तू , शाबास ! बुरे दिन जाएँगे

आएँगे फिर बौर आम की बगिया में
लौटेगा मधुमास , बुरे दिन जाएँगे

वो कहते हैं , इक दूजे से दूर रहो
दिल से रहना पास, बुरे दिन जाएँगे

यह धरती थोड़ी-सी ऊपर उठ जाए
झुक जाए आकाश, बुरे दिन जाएँगे

कुछ कारण है, आज हवा में दहशत है
कुछ सच, कुछ आभास, बुरे दिन जाएँगे

यह संकट, हर संकट जैसे कुछ दिन में
हो जाए इतिहास , बुरे दिन जाएँगे