बेल्ला अख़्मअदूलिना
जन्म | 10 अप्रैल 1937 |
---|---|
निधन | 29 नवम्बर 2010 |
जन्म स्थान | मास्को, रूस । |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
कविता के तार (1962), संगीत के पाठ (1970), आँधी ( 1977), मोमबत्ती (1977), बग़िया (1989) (सभी कविता संग्रह) | |
विविध | |
हिन्दी में कवि वरयाम सिंह ने सीधे रूसी से इनकी कविताओं के ढेरों अनुवाद किए हैं, जो पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुए है। | |
जीवन परिचय | |
बेल्ला अख़्मअदूलिना / परिचय |
प्रतिनिधि रचनाएँ
- जी रही थी मैं / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- ज्वालामुखी / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- गूंगापन / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- किसे मालूम / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- कविता की रंगशाला / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- नाव / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- पन्द्रह लड़के / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- मई के महीने में / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- रोओ नहीं मेरे लिए / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- लिखना नहीं मेघगर्जना के बारे में / बेल्ला अख़्मअदूलिना / वरयाम सिंह
- मैं इतनी बार मर चुकी हूँ / बेल्ला अख़्मअदूलिना / अनिल जनविजय
- मुझे लगा कि दुश्मन हो मेरे तुम / बेल्ला अख़्मअदूलिना / अनिल जनविजय